मेरठ-करनाल हाईवे पर शुक्रवार सुबह बिडौली फ्लाईओवर के नीचे एक ओवरलोड गन्ना ट्रक फंस जाने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक चालक ने ऊंचाई सीमा की अनदेखी करते हुए जरूरत से ज्यादा गन्ना लाद दिया था। जैसे ही ट्रक फ्लाईओवर के नीचे से गुजरा, गन्ना ऊपर की बीम से टकरा गया और वाहन बीच में ही अटक गया।
इस अचानक घटना के कारण दोनों दिशाओं में वाहन कतारबद्ध हो गए और घंटों तक हाईवे पूरी तरह जाम रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यातायात को फ्लाईओवर के ऊपर से डायवर्ट किया गया। ट्रक को हटाने के लिए भारी मशीनों और जेसीबी की मदद ली गई। लंबी मशक्कत के बाद ट्रक को हटाया गया और धीरे-धीरे यातायात सामान्य हुआ।
स्थानीय ग्रामीण समीर, मुनीर और सोनू ने बताया कि ओवरलोडिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन विभाग अभी तक ठोस कदम नहीं उठा रहा। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले वर्ष ऊन रोड पर ऐसा ही ओवरलोड गन्ना ट्रक पलट गया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। ग्रामीणों ने परिवहन विभाग से ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने और नियमित चेकिंग करने की मांग की, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।