लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2025 की लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। आयोग ने कार्यक्रम अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया है। फिलहाल गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान और वाणिज्य—कुल छह विषयों की परीक्षा तिथि तय की गई है। शेष नौ विषयों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है:
- गणित – 6 दिसंबर 2025 (प्रथम सत्र, सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक)
- हिंदी – 6 दिसंबर 2025 (द्वितीय सत्र, दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक)
- विज्ञान – 7 दिसंबर 2025 (प्रथम सत्र, सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक)
- संस्कृत – 7 दिसंबर 2025 (द्वितीय सत्र, दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक)
- गृह विज्ञान – 21 दिसंबर 2025 (प्रथम सत्र, सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक)
- वाणिज्य – 21 दिसंबर 2025 (द्वितीय सत्र, दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक)
अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती इस बार आवेदन संख्या के मामले में यूपीपीएससी के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा बन गई है। कुल 12,36,238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसका मतलब है कि औसतन प्रत्येक पद पर 166 उम्मीदवारों ने दावेदारी की है।
आयोग ने इस भर्ती का विज्ञापन 28 जुलाई 2025 को जारी किया था और आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त तय थी। भर्ती प्रक्रिया के तहत 15 विषयों में 7,466 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
आयोग ने कहा है कि शेष विषयों की परीक्षा तिथि भी शीघ्र घोषित की जाएगी।