नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने विभिन्न विभागों में फैकल्टी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। संस्थान ने असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 63 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर 2025 तक एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्तियां मुख्य रूप से कॉलेज ऑफ नर्सिंग सहित एनेस्थिसियोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, न्यूरोसर्जरी, न्यूक्लियर मेडिसिन, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी विभागों में की जाएंगी।

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा:
आवेदकों के पास एमबीबीएस के साथ संबंधित विषय में एमडी, एमएस या डीएम की डिग्री होना आवश्यक है। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क:
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹3000 आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी वर्ग के लिए शुल्क ₹2400 निर्धारित किया गया है। वहीं, इंटरव्यू के बाद एससी-एसटी उम्मीदवारों को शुल्क वापस किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया:
योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। यदि किसी पद के लिए 10 से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर ₹1,01,500 से ₹1,67,400 और एसोसिएट प्रोफेसर पद पर ₹67,700 से ₹2,08,700 मासिक वेतन दिया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया:
उम्मीदवार एम्स की वेबसाइट पर करियर सेक्शन में जाकर “Faculty Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा कर सबमिट करें।

इस भर्ती के माध्यम से एम्स देश में मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अपनी शैक्षणिक टीम को और अधिक मजबूत करने जा रहा है।