आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली है। आमिर की फिल्मों की रिलीज से पहले हमेशा काफी कॉन्ट्रोवर्सी होती है। इस बार भी लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से पहले फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही है। इस पर आमिर खान और करीना कपूर खान का रिएक्शन आ चुका है। आमिर का कहना है कि वह काफी दुखी हैं कि लोग सोचते हैं कि मैं भारत को पसंद नहीं करता हूं। लेकिन ऐसा नहीं है। मैं भारत को बहुत पसंद करता हूं। लोगों को मुझे लेकर अपनी ये सोच बदलनी चाहिए। वहीं अब इस पर कंगना रनौत का भी रिएक्शन आ गया है।
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मुझे लगता है कि लाल सिंह चड्डा को लेकर जो भी नेगेटिविटी चल रही है उसके पीछे मास्टरमाइंड आमिर खान जी खुद हैं। इस साल कोई भी हिंदी फिल्म नहीं चली है सिर्फ कॉमेडी सीक्वल और साउथ फिल्में जिनमें भारतीय कल्चर को दिखाया गया है या जिसमें लोकल फ्लेवर है। एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक नहीं चलता। लेकिन अब वह भारत को असहिष्णु कहेंगे।'
कंगना ने आगे लिखा, 'हिंदी फिल्मों को दर्शकों की नब्ज को समझना होगा। यहां बात हिंदु-मुस्लिम की नहीं है। आमिर खान जी ने हिंदूफोबिक पीके बनाई और भारत को असहिष्णु देश बताया और इसके जरिए अपनी लाइफ की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी। प्लीज इसे धर्म या विचारधारा से जोड़कर बताना बंद करें, यह उनकी खराब एक्टिंग और खराब फिल्मों से अलग बात है।'
भूल भुलैया 2 की तारीफ की
अब देखते हैं कि कंगना के इस स्टेटमेंट का आमिर क्या जवाब देते हैं। वैसे बता दें कि कंगना ने इस मैसेज के जरिए कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 की तारीफ की है और वहीं आमिर पर भी निशाना साधा है। कंगना उन एक्टर्स में से हैं जो हर मुद्दे पर अपना रिएक्शन देती हैं फिर चाहे किसी दूसरे एक्टर की फिल्म ही क्यों ना हो।
कंगना की फिल्म धाकड़ भी कुछ दिनों पहले रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म फ्लॉप हुई। एक्ट्रेस को उम्मीद थी कि उनकी फिल्म चलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि कंगना ने इस बात को एक्सेप्ट भी कर लिया। अब वह अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए खूब मेहनत कर रही हैं जिसमें वह इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं। इसके अलावा वह फिल्म को डायरेक्ट भी कर रही हैं। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े लीड रोल में हैं।