मिर्जापुर 3 : भरत त्यागी आ रहे भौकाल मचाने, खत्म की तीसरे सीजन की शूटिंग

पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच विजय वर्मा ने फैंस को गुड न्यूज दी है। दरअसल, विजय वर्मा ने हाल ही में मिर्जापुर 3 की शूटिंग खत्म की है। उन्होंने सेट से अपनी फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में वह अपना चेहरा छिपाए हुए हैं और आगे 3 उंगलियां रखी हैं। दूसरी फोटो में केक नजर आ रहा है जिसमे लिखा है मिर्जापुर 3 का पिक्चर रैप हो गया है। वहीं तीसरी फोटो में विजय फुल स्वैग में नजर आ रहे हैं। फोटोज शेयर कर विजय ने लिखा, मिर्जापुर 3 से मेरा रैप हो गया है। सीरीज के पूरे परिवार के साथ काम करके मजा आ गया।

फैंस इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कमेटं कर रहा है, भौकाल रिटर्न्स। तो कोई कमेंट कर रहा है कि जल्दी रिलीज करो। दद्दा त्यागी का मैटर देखना है। छोटे गया या बड़े गया वो भी जानना है। बता दें कि मिर्जापुर में विजय, भरत और शत्रुघ्न का किरदार निभाते हैं।

मिर्जापुर ऐसी सीरीज है जिसके सीन्स को लेकर बवाल तो मचता है, लेकिन दर्शकों का प्यार भी उतना मिलता है। इससे पहले रिलीज हुए दोनों सीजन को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब देखते हैं कि तीसरे पार्ट में क्या धमाल मचता है। बता दें कि सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा, राजेश थैलांग अहम किरदार में हैं।

मिर्जापुर को रितेश सिदवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। प्राइम वीडयो की इस सीरीज का पहला साल 2018 में प्रीमियर हुआ था। दूसरा सीजन साल 2020 में आया था। मिर्जापुर 2 को तो आज भी वर्ल्ड में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here