बुलेटप्रूफ कार में सफर करते सास-दामाद, करोड़ों में कीमत

हेमा मालिनी और अनिल कपूर की एक फिल्म आई थी ‘जमाई राजा’. इस फिल्म ने पहली बार लोगों को ‘सास और दामाद’ के बीच की अनोखी केमिस्ट्री से रूबरू कराया था. फिलहाल मीडिया में अलीगढ़ के सास और दामाद की कहानी काफी वायरल है. लेकिन आज हम आपका परिचय देश के सबसे अमीर सास और दामाद में से एक से कराने जा रहे हैं. इनके पास गज़ब कारों का काफिला है. इसमें करोड़ों रुपये की बुलेट प्रूफ कार भी शामिल है.

यहां जिस सास और दामाद की बात हो रही है, वो कोई और नहीं नीता अंबानी और उनके दामाद आनंद पिरामल (ईशा अंबानी के पति) हैं. अलग-अलग बिजनेस घरानों से ताल्लुक रखने वाले इन दोनों शख्स के पास करोड़ों रुपये की कारों का एक लंबा-चौड़ा कलेक्शन है.

नीता अंबानी की बुलेट प्रूफ रॉल्स रॉयस

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास देश की पहली ऐसी रॉल्स रॉयस कार है, जो बुलेट प्रूफ है. आम तौर पर रॉल्स रॉयस को उसकी लग्जरी और लीगेसी के लिए जाना जाता है. जरूरी नहीं कि वह बुलेट प्रूफ भी हो. लेकिन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी जैसी शख्सियतों ने अपने लिए इसे कस्टमाइज कराया हुआ है और उनकी रॉल्स रॉयस कार बुलेट प्रूफ है.

Ambani And Piramal

ऑटोमोबिल आरडेंट इंडिया के इंस्टाग्राम पर पेज पर कुछ महीने पहले ही ये अपडेट आया था कि एंटीलिया की पार्किंग में अब एक बुलेट प्रूफ रॉल्स रॉयस कलीनन भी होगी. सिल्वर कलर की ये कार सीरीज-1 कलीनन बताई जाती है. इस कार में 6.75 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज वी12 इंजन है. ये 563 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. कस्टमाइजेशन की वजह से इस कार का फाइनल प्राइस बता पाना मुश्किल है, हालांकि इसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक है.

मुकेश अंबानी और उनके परिवार को अक्सर बुलेट प्रूफ Mercedes-Benz S 680 Guard सेडान कार में देखा गया है. इसके अलावा नीता अंबानी के कार कलेक्शन में टस्कन सन कलीनन, ब्लैक बैज कलीनन और सीरीज 2 कलीनन जैसी रॉल्स रॉयस भी हैं.

Anand Piramal Isha Ambani

आनंद पिरामल की बुलेट प्रूफ कार

नीता अंबानी के दामाद आनंद पिरामल, पिरामल इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. उनकी कंपनी फाइनेंस और लाइफ साइंसेस समेत कई सेक्टर में काम करती है. उनके कार कलेक्शन में बुलेट प्रूफ मर्सडीज-बेंज एस-क्लास गार्ड है. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. इसमें 12 सिलेंडर का इंजन है. इसके अलावा उनके कलेक्शन में 4 करोड़ रुपये की बेंटले बेंटियागा और करीब 3.29 करोड़ रुपये एशटन मार्टिन रैपिडे भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here