साउथ फिल्म के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म को हिंदी पट्टी के दर्शकों ने भी काफी पसंद किया, जिस वजह से फैंस अल्लू अर्जुन को बॉलीवुड की फिल्मों में भी देखना चाहते हैं। कई फैंस ने अभिनेता से हिंदी फिल्मों में आने की बात भी कही थी। वहीं, अब इन सबके बीच, अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से मुलाकात की है। इस मौके का एक वीडियो भी सामने आ गया है।  

अल्लू अर्जुन

दरअसल, अल्लू अर्जुन बीती रात मुंबई में संजय लीला भंसाली के ऑफिस पहुंचे। यहां पर पैपराजी ने उन्हें देखते ही घेर लिया। इस मौके पर अल्लू अर्जुन काफी कैजुअल आउटफिट में दिखे। उन्होंने काली टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई थी। लेकिन वह इसमें भी हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे। हालांकि, अल्लू अर्जुन को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर सकते हैं

अल्लू अर्जुन

संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर से अल्लू अर्जुन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। अब हर कोई वीडियो पर कमेंट कर अल्लू अर्जुन से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में पूछ रहा है। 

रश्मिका मंदाना अल्लू अर्जुन

बता दें कि इन दिनों अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धमाल मचा दिया था। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आई थीं। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गाने, डायलॉग्स और कुछ एक्टिंग मूव्स भी काफी पॉपुलर हुए हैं।