पाकिस्तान के पेशावर में रविवार देर शाम एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें पुलिस मोबाइल को निशाना बनाया गया। यह हमला रिंग रोड पर हुआ और विशेष रूप से पुलिसकर्मियों को टारगेट करने के इरादे से किया गया था। हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पेशावर के कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी (CCPO) कासिम खान ने बताया कि विस्फोट में एक सब-इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए।

रिंग रोड मॉल मंडी के पास हमला

स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह हमला पेशावर के रिंग रोड मॉल मंडी इलाके के पास हुआ। सीसीपीओ कासिम खान ने बताया कि हमले में पुलिस मोबाइल को निशाना बनाया गया। हाल के दिनों में पेशावर में पुलिस को निशाना बनाकर कई हमले किए गए हैं।

ग्वादर में भी हुई घटना

इससे पहले, ग्वादर में एक मस्जिद के पास हथगोला फेंकने की घटना भी सामने आई। सैयद हाशमी एवेन्यू स्थित बिलाल मस्जिद के पास हमलावरों ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाया। ग्वादर के SSP जिया मंदोखैल ने बताया कि हमलावरों ने हवा में गोलियां भी चलाईं। मुठभेड़ में एक हमलावर मारा गया जबकि एक फरार हो गया। इस हमले में एक कंस्टेबल की भी मौत हुई।