बाबूगढ़ पुलिस ने फतेहपुर चौपला इलाके में एक किराए के मकान से अवैध रूप से रखी गई विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इसमें प्रतिबंधित श्रेणी का व्हाइट पाउडर शामिल था, जिसे कैंडल बनाने के लिए इकट्ठा किया गया था। मुख्य आरोपी नदीम, जो गाजियाबाद के फरूखनगर का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में लगी हुई है।
ऑपरेशन सत्यापन में खुलासा
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार रात पुलिस टीम ने नए किराएदारों की जांच के लिए फतेहपुर चौपला का दौरा किया। इसी दौरान उन्हें गोपनीय सूचना मिली कि मकान में अवैध कैंडल बनाने का काम चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान नदीम को हिरासत में ले लिया गया।
किराए के मकान से भारी बरामदगी
जांच के दौरान पुलिस ने मकान में छिपाकर रखे 200 किलो ड्राई कटन पाउडर (व्हाइट पाउडर) और लाखों रुपये कीमत के 200 तैयार व सैकड़ों अधबने कैंडल बरामद किए। यह ड्राई कटन पाउडर तेज विस्फोटक है और इसे केवल लाइसेंस के तहत सीमित मात्रा में ही रखा जा सकता है। आरोपी ने इसका कोई वैध लाइसेंस नहीं दिया था।
पुलिस ने कहा कि यह पाउडर मुख्य रूप से शादी और त्योहारों में उपयोग होने वाली कैंडल बनाने में प्रयोग किया जाता है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पाउडर कहां से लाया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है और गहन जांच जारी है।