हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला प्रह्लादनगर में रविवार शाम बच्चों के बीच विवाद ने बड़ी मारपीट का रूप ले लिया। झगड़े में एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ले में खेल रहे दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। बीच-बचाव के बाद दोनों बच्चों को घर भेज दिया गया, लेकिन उनके परिजनों को विवाद की जानकारी मिलने के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई।

घटना के दौरान मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। झगड़े की सूचना पाकर थाना प्रभारी पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख दोनों पक्ष के लोग वहां से भाग गए। घायल महिला और बच्चों को मोहल्लेवासियों ने तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि झगड़े के संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। इसके बावजूद पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी।