हापुड़। पिलखुवा नगर कोतवाली क्षेत्र के न्यू आर्यनगर मोहल्ले में घरेलू विवाद ने मंगलवार रात खौफनाक रूप ले लिया। शराब पीने के लिए रुपये देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पति लंबे समय से शराब के लिए रुपये मांगता था और विरोध करने पर मारपीट करता था। मृतका बबली की शादी करीब दस वर्ष पहले मेरठ जिले के कैली पांची गांव निवासी सचिन से हुई थी। दंपती की चार वर्षीय बेटी भी है। बबली अपने पति और बच्ची के साथ पिलखुवा में ही अपने मायके के पास मकान बनाकर रह रही थी।
परिजनों के अनुसार मंगलवार रात भी शराब को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने तमंचे से बबली की कनपटी पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
तहरीर बदलने के आरोप पर हाईवे जाम
देर शाम मृतका के परिजनों ने पुलिस पर तहरीर में बदलाव करने का आरोप लगाते हुए चंडी मंदिर के पास शव रखकर हाईवे जाम कर दिया। उनका कहना था कि तहरीर में आरोपी के कुछ रिश्तेदारों के नाम भी शामिल किए गए थे, लेकिन पुलिस ने केवल पति के खिलाफ ही मामला दर्ज किया। जाम के चलते सड़क के एक ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। करीब 40 मिनट बाद पुलिस के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।
पुलिस ने आरोपों से किया इनकार
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने तहरीर बदलने के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि मामले की जांच विधिक प्रक्रिया के तहत की जा रही है।