गर्मी के मौसम में ठंडा पानी के लिए लोगों में बोतल फ्रिज में लगानी शुरु कर दी होंगी. लेकिन वहीं कुछ लोग मिट्टी के मटके का पानी पीना पसंद करते हैं. ये नेचुरल तरीके से पानी को ठंडा रखने में मदद करता है और यह सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद माना जाता है. आजकल बहुत से लोग मिट्टी के मटके का पानी पीते हैं.
वहीं मिट्टी के मटके को सही साफ-सफाई की भी जरूरत होती है. लेकिन इसे समय-समय पर साफ करते और पानी बदलते रहना चाहिए. क्योंकि इसमें बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं, जिसके कारण उसी पानी को पीने से आप बीमार भी पड़ सकते हैं. इसलिए इसकी नियमित रूप से सफाई करनी बहुत जरूरी है. इसके लिए सिर्फ इसे पानी से धोना काफी नहीं है, बल्कि आप इन तरीकों से मिट्टी के मटके को साफ कर सकते हैं.
नींबू का करें इस्तेमाल
मिट्टी के बर्तन को साफ करने के लिए आप नींबू और सर्फ का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आधा बाल्टी गर्म पानी में नींबू का रस और आधा चम्मच सर्फ डालकर अच्छे से मिला लें. अब इसे मटके में डालकर रगड़ें और पानी से साफ कर लें.
बेकिंग सोडा और सिरका
आप बेकिंग सोडा का उपयोग भी कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा, नमक और सिरके का घोल बना लें. अब स्क्रबर की मदद से इस घोल से मटका या फिर मिट्टी के बर्तन को रगड़ें और साफ करें. इसके बाद पानी से मटके को धो लें.
फिटकरी का करें उपयोग
मिट्टी के मटके को फिटकरी से भी साफ किया जा सकता है. इसके लिए मटके को पहने पानी से धो लें. इसके बाद उसमें फिटकरी का टुकड़ा डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद साफ ब्रश लें और उसे रगड़कर मटका साफ करें और इसे धूप में सुखाने के लिए रख दें. इसके बाद इसमें फिर पानी भरें और कुछ घंटों के लिए इसे रख दें, फिर इस पानी को फेंक दें.
नए मटके की करें सफाई
अगर नए मटके का उपयोग पहली बार करने जा रहे हैं तो सबसे पहले तो इसे कम से कम 12 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें और इसके बाद नमक डालकर स्क्रबर से इसे साफ कर लें. फिर सादे पानी से इसे धोने के बाद उसमें पानी भरें.
इसके साथ ही मटके को 6 से 7 महीने के बाद बदलना सही रहेगा. साथ ही लंबे समय से रखें पानी का उपयोग ज्यादा समय तक न करें, बल्कि पानी को समय-समय पर बदलते रहें. आप दो से तीन दिन बाद भी उस पानी को बदल सकते हैं. साथ ही हर हफ्ते या 7-10 दिन में एक बार तो मटके को साफ जरूर करना चाहिए.