प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रांची इकाई ने शुक्रवार को झारखंड में एक बड़े छापेमारी अभियान की शुरुआत की। यह कार्रवाई कोयले की चोरी और तस्करी से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है। जिन लोगों के ठिकानों पर यह दबिश दी गई है, उनमें अनिल गोयल, संजय इंडस्ट्रीज, एलबी सिंह और अमर मंडल जैसे कई नाम शामिल बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इन मामलों में कोयले की अवैध निकासी और अनियमित कारोबार के कारण सरकारी खजाने को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी की सूची में नरेंद्र खड़का, युधिष्ठिर घोष, कृष्णा मुरारी कयाल समेत कई व्यापारियों और कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के स्थान भी शामिल हैं। ईडी की टीमों ने सुबह-सुबह ही छापेमारी शुरू की, जो दिनभर जारी रही।
बंगाल में भी बड़ी कार्रवाई
इसी कड़ी में ईडी ने पश्चिम बंगाल में भी समानांतर अभियान चलाते हुए दुर्गापुर, पुरुलिया, हुगली और कोलकाता के 24 ठिकानों पर तलाशी ली। यह कार्रवाई गैरकानूनी कोयला खनन, परिवहन और स्टॉक करने से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, झारखंड और बंगाल में कोयला कारोबार से जुड़े नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए दोनों राज्यों में एक साथ 40 से अधिक परिसरों पर यह व्यापक कार्रवाई की जा रही है।