प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भूटान पहुंचे, जहां राजधानी थिम्फू एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भूटान सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यह दौरा 11 और 12 नवंबर तक चलेगा और इसे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

पीएम मोदी ने भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होकर भारत की ओर से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत और भूटान का संबंध आत्मीयता, सांस्कृतिक जुड़ाव और परंपरा पर आधारित है।

दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी का बयान

थिम्फू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में हुए धमाके पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं आज यहां भारी मन से आया हूं। दिल्ली में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने बताया कि बीती रात से ही वे जांच एजेंसियों के संपर्क में हैं और मामले की हर पहलू से समीक्षा की जा रही है।

भारत-भूटान संबंधों पर बोले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ के बाद मेरी पहली विदेश यात्रा भूटान की थी। उस समय से लेकर आज तक हमारे संबंध और भी मजबूत हुए हैं। हम हर कठिन समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और साथ मिलकर विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं।”

उन्होंने कहा कि भूटान के पूर्व और वर्तमान राजाओं ने सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जो काम किया है, वह विश्व के लिए उदाहरण है। पीएम मोदी ने भूटान को “दुनिया का पहला कार्बन-नेगेटिव देश” बनने की उपलब्धि पर बधाई दी।

हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक संयुक्त रूप से 1020 मेगावाट के पुनात्सांगछू-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह प्रोजेक्ट दोनों देशों के ऊर्जा सहयोग का प्रतीक है और साझा समृद्धि की दिशा में एक बड़ा कदम है।

भूटान प्रधानमंत्री ने किया गर्मजोशी से स्वागत

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पारो एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया और सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं अपने बड़े भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूटान में स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं।”

दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि यह यात्रा भारत-भूटान के रिश्तों को और मजबूत बनाएगी और साझा विकास की दिशा में नए अवसर खोलेगी। उन्होंने कहा कि भारत की “नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी” के तहत यह दौरा आपसी विश्वास और सहयोग को नई दिशा देगा।