पूर्वी दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में बीती शाम दो अलग-अलग चाकूबाजी की घटनाओं ने इलाके में सनसनी मचा दी। शकूरपुर और मदनपुर खादर में हुई इन हमलों में कुल दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

शकूरपुर इलाके में राम टेंट हाउस, मेन मार्केट के पास 22 वर्षीय देव कुमार को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसे पहले पटेल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर दाहिनी जांघ पर तीन गंभीर चाकू घाव पाए गए। पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने अस्पताल में संकेत दिया था कि हमलावर उसे जान-पहचान वाला व्यक्ति था।

वहीं कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर में हुई दूसरी घटना में 19 वर्षीय विकास की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस प्रारंभिक जांच के आधार पर मान रही है कि दोनों मामलों में मुख्य कारण व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।