मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक गंभीर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब उनकी कार सड़क से लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दोनों युवक दोस्त के विवाह में शामिल होने जा रहे थे और भारतीय सेना में सेवा दे रहे थे।

जानकारी के अनुसार, मृतक 32 वर्षीय नितेश पुत्र स्वर्गी सुरेश कुमार, निवासी टारना हिल, थनेहड़ा मुहल्ला, मंडी और महेन्द्र कुमार पुत्र मोती राम, निवासी दूसरा खाबू डाकघर, सरद्वार, तहसील बल्ह, जिला मंडी थे। महेन्द्र वर्तमान में जेएंडके राइफल में तैनात थे।

दोनों जवान एचपी 33 जी 0204 नंबर की किया सोनेट कार में सवार थे। वे मंडी से ब्रेगन गांव अपने मित्र की शादी में शामिल होने के लिए निकले थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया।