नई दिल्ली। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि आज देशभर में मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संसद भवन परिसर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का दूरदर्शी नेतृत्व और संविधान के प्रति अटूट समर्पण आज भी हमारी राष्ट्रीय यात्रा को दिशा देता है। उन्होंने आगे कहा कि आंबेडकर ने पीढ़ियों को इंसानियत, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रेरित किया।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी डॉ. आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा स्थापित न्याय और समानता के सिद्धांत संविधान की रक्षा के मेरे संकल्प को और मजबूत करते हैं। राहुल गांधी ने संसद परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि डॉ. आंबेडकर ने पूरे देश को मार्गदर्शन दिया और हमें संविधान प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को इसकी रक्षा का जिम्मा लेना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी डॉ. आंबेडकर को याद करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय की सबसे मजबूत आवाज बताया। खरगे ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने अपने जीवन में बराबरी, भाईचारे और न्याय के लोकतांत्रिक सिद्धांतों की स्थापना की, और हमें उनके मूल्यों को बनाए रखने और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभानी है।

इस पुण्यतिथि पर देशभर में डॉ. आंबेडकर के योगदान और उनके सिद्धांतों को याद किया गया, जिन्हें भारत के लोकतंत्र और संविधान की नींव माना जाता है।