कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मिलावटी घी तैयार कर उसे मशहूर डेयरी ब्रांड ‘नंदिनी’ के नाम पर बाजार में बेचने वाले रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। केंद्रीय क्राइम ब्रांच (CCB) ने कार्रवाई करते हुए शिवकुमार और उसकी पत्नी रम्या को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में नकदी सहित कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं।
रेड में बरामद मशीनें और कच्चा माल
CCB की विशेष टीम ने छापेमारी के दौरान आधुनिक औद्योगिक उपकरण, घी तैयार करने का कच्चा माल और पैकेजिंग मशीनें जब्त कीं। जांच में सामने आया कि यह दंपति उन्नत मशीनों की मदद से मिलावटी घी तैयार कर उसे ‘नंदिनी’ ब्रांड के नाम पर बेचता था। पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।
खुफिया इनपुट के बाद संयुक्त कार्रवाई
कुछ समय पहले KMF की आंतरिक जांच में जानकारी मिली थी कि ‘नंदिनी’ के नाम पर मार्केट में घटिया और मिलावटी घी बेचा जा रहा है। उसी आधार पर 14 नवंबर को CCB की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम और KMF विजिलेंस विंग ने संयुक्त अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नकली घी से भरा एक वाहन पकड़ा और फिर कृष्णा एंटरप्राइजेज नामक सप्लाई हब के कई गोदामों, दुकानों और वाहनों में छापे मारे। इसी दौरान एक और गाड़ी बरामद हुई, जो तमिलनाडु से मिलावटी घी लेकर आ रही थी।
करोड़ों का घी और संपत्ति जब्त
पुलिस ने कार्रवाई में कुल 8,136 लीटर मिलावटी घी जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 56.95 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति, 1.19 लाख रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन और लगभग 60 लाख रुपये का सामग्री भी बरामद की गई है।
घी में मिलावट की पुष्टि, जांच जारी
जांच अधिकारियों के मुताबिक, घी में नारियल तेल और पाम ऑयल मिलाए जाने के स्पष्ट साक्ष्य मिले हैं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इसमें पशु चर्बी जैसी अन्य हानिकारक सामग्री भी उपयोग की जाती थी या नहीं। पुलिस रैकेट के पूरे नेटवर्क और सप्लाई चेन की जांच में जुटी है।