अरुणाचल प्रदेश को कांग्रेस ने किया नजरअंदाज: पीएम मोदी

इटानगर, अरुणाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने शि योमी जिले में दो बड़े जलविद्युत प्रोजेक्ट्स और तवांग में एक कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं पूर्वोत्तर राज्यों के लिए “अष्टलक्ष्मी” जैसी हैं और राज्य के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान देंगी।

पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जोर देते हुए कहा कि पिछले वर्षों में अरुणाचल प्रदेश के विकास की अनदेखी की गई थी, लेकिन केंद्र की नेक नीयत के परिणाम अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।

स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों से संवाद
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों, उद्योगपतियों और करदाताओं के साथ जीएसटी दरों में हालिया सुधारों पर चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी चिंताओं और सुझावों को सुना। पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधार से व्यापार और उद्योग को लाभ मिलेगा और सरकार आर्थिक गतिविधियों को सुचारू बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

इस दौरान पीएम मोदी ने व्यापारियों को ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ पोस्टर भी वितरित किए। दुकानदारों ने इस पहल को सराहा और कहा कि वे इन पोस्टरों के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देंगे। प्रधानमंत्री ने इसे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्यों से जोड़कर स्थानीय आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।

प्रमुख परियोजनाओं का विवरण

  • ताटो-I हाइड्रो प्रोजेक्ट: क्षमता 186 मेगावाट, लागत 1,750 करोड़ रुपये, सालाना 802 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन।
  • हेओ हाइड्रो प्रोजेक्ट: क्षमता 240 मेगावाट, लागत 1,939 करोड़ रुपये, सालाना 1,000 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन।
  • तवांग कन्वेंशन सेंटर: लागत 145.37 करोड़ रुपये, 1,500 लोगों की क्षमता, पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा।
  • इसके अलावा स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी और फायर सेफ्टी सहित विभिन्न क्षेत्रों में 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेंगी, बल्कि पर्यटन और रोजगार सृजन में भी योगदान देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here