असम सीएम का बड़ा आरोप: गौरव गोगोई आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर बड़ा आरोप लगाया है कि वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे। रविवार को गुवाहाटी में संवाददाताओं से बात करते हुए सीएम सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई वहां प्रशिक्षण लेने गए थे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि गौरव गोगोई ने देश के गृह मंत्रालय के बजाय पाकिस्तान का दौरा किया, जो एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा, “यह कोई मामूली मामला नहीं है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है, जिसके आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे।”

डॉ. सरमा ने 10 सितंबर को मीडिया को ब्रीफिंग देने का ऐलान किया, जिसमें वे इस मामले से जुड़ी पूरी जानकारी और सबूत पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में कोई समझौता नहीं करेगी और गौरव गोगोई पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के साथ करीबी संपर्क में थे।

सीएम ने कहा, “बचने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं, बस हमें समय चाहिए ताकि कानूनी तौर पर मजबूत सबूत पेश कर सकें।” उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि तब तक इस मुद्दे पर उनसे सवाल न पूछें।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि दूतावासों से पुष्टि में समय लगता है, इसलिए जल्द ही पाकिस्तान यात्रा और वहां हुई गतिविधियों के ठोस और कानूनी रूप से मान्य सबूत सार्वजनिक किए जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले भी असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से आग्रह किया था कि गौरव गोगोई को बहुसदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल न किया जाए। वे लंबे समय से गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से संबंध रखने के आरोप लगाते आ रहे हैं और अब एक बार फिर इस गंभीर मुद्दे को लेकर उन्होंने बड़ा दावा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here