चुनाव आयोग ने सोमवार को असम में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कराने का आदेश जारी किया है। आयोग ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची 10 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए गए निर्देशों के अनुसार, इस पुनरीक्षण के लिए आधार तिथि 1 जनवरी 2026 रखी गई है। अधिकारियों के मुताबिक यह प्रक्रिया वार्षिक विशेष सारांश पुनरीक्षण और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीच की तरह होगी।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “इससे सभी योग्य नागरिकों के लिए स्पष्ट, अद्यतन और सही मतदाता सूची तैयार करने में मदद मिलेगी। असम सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पुनरीक्षण पारदर्शी और समय पर पूरा हो।” असम में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं, इसलिए यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले अक्टूबर में केंद्रीय चुनाव आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर के दूसरे चरण का आयोजन करने की घोषणा की थी। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी। इस वर्ष एसआईआर में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।