गुजरात के सूरत शहर में सोमवार रात एक ज्वेलरी शोरूम में चार सशस्त्र लुटेरों ने धावा बोलते हुए गोलीबारी कर दी। इस घटना में शोरूम के मालिक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपी लूटपाट की नीयत से सचिन क्षेत्र स्थित श्रीनाथ ज्वैलर्स में घुसे थे।
दुकानदार को मारी गोली, अस्पताल में मौत
डीएसपी नीरव गोहिल ने जानकारी दी कि रात करीब 8:30 बजे हुई इस वारदात में लुटेरों ने जबरन दुकान में प्रवेश किया। शोरूम के मालिक आशीष राजपारा ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। राजपारा को दो गोलियां सीने में लगीं, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने एक लुटेरे को दबोचा
वारदात के बाद आरोपी भागने लगे, लेकिन शोर मचते ही आसपास के लोग उनके पीछे दौड़े। इस दौरान नाजिम शेख नामक व्यक्ति लुटेरों की गोली का शिकार हो गया और उसके पैर में गोली लगी। हालांकि स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए चार में से एक लुटेरे को पकड़ लिया और उसकी पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घायल लुटेरे का इलाज अस्पताल में जारी है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं।
लूट का बैग छोड़ भागे बाकी लुटेरे
पुलिस ने बताया कि तीनों लुटेरे भीड़ के डर से कीमती गहनों से भरा एक बैग मौके पर छोड़कर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने वह बैग दुकान मालिक के परिवार को लौटा दिया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि लुटेरों के पास एक ही बैग था या अधिक। डीएसपी गोहिल ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।