राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। यह सम्मान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में केंद्र सरकार की सख्त कार्रवाई के लिए दिया गया। एनडीए की इस बैठक में प्रधानमंत्री ने खुद भी संबोधन दिया और 5 अगस्त के महत्व को रेखांकित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 5 अगस्त का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए एक अहम मोड़ था, क्योंकि इसी दिन अनुच्छेद 370 को हटाया गया था, जिससे जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त था। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने संविधान की भावना के अनुरूप कार्य किया है।

सूत्रों के अनुसार, इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका की सराहना की और यह भी कहा कि वह इस मंत्रालय में सबसे लंबा कार्यकाल पूरा करने वाले मंत्री बन गए हैं। विपक्ष की रणनीति पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हो सकता है विपक्ष अब सोच रहा हो कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस की मांग करके उसने चूक की है।

https://twitter.com/ANI/status/1952586920946802829

सशस्त्र बलों के साहस को लेकर प्रस्ताव पारित

बैठक के दौरान एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और सुरक्षाबलों की अद्वितीय बहादुरी की सराहना की गई। उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत हुई कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर कर दिए गए थे।

‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच हुआ अभिनंदन

संसद के चालू सत्र के दौरान एनडीए सांसदों की यह दूसरी बड़ी बैठक थी। प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमला?

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की। इस सैन्य अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद भारत ने उसके कई एयरबेस पर कार्रवाई की। यह तनावपूर्ण संघर्ष करीब चार दिन चला, जिसके बाद 10 मई को पाकिस्तान ने संघर्षविराम की अपील की।