इस्राइल-ईरान तनाव पर विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह

मध्य पूर्व में ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते तनाव पर भारत ने गहरी चिंता जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दोनों देशों से संयम बरतने की अपील करता है। साथ ही क्षेत्र में मौजूद भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम मौजूदा हालात और विशेष रूप से परमाणु स्थलों पर हुए हमलों की खबरों को लेकर चिंतित हैं। हम दोनों पक्षों से आग्रह करते हैं कि तनाव को और बढ़ाने से बचें और बातचीत व कूटनीति के रास्ते से समाधान तलाशें।”

भारत ने यह भी दोहराया कि उसके ईरान और इस्राइल दोनों से मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, और वह शांति बहाल करने की हरसंभव कोशिशों में मदद देने को तैयार है। दोनों देशों में स्थित भारतीय दूतावास वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लगातार संपर्क में हैं।

इस्राइल ने किया ईरान पर सैन्य हमला

इधर, तनाव उस समय और बढ़ गया जब शुक्रवार को इस्राइल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला किया। तेहरान में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। ईरान के सरकारी प्रसारण चैनल के मुताबिक, एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है।

इस्राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा कि देश को ईरान से जवाबी मिसाइल और ड्रोन हमलों की आशंका है। इसी को देखते हुए इस्राइल में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here