विदेश मंत्री जयशंकर के बयान पर राहुल गांधी की आलोचना खारिज, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े बयान पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया को विदेश मंत्रालय ने सिरे से खारिज कर दिया है। मंत्रालय ने राहुल के आरोपों को “तथ्यों का गलत प्रस्तुतीकरण” करार दिया है।
राहुल गांधी के आरोपों का खंडन
विदेश मंत्रालय ने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए उस आरोप को नकार दिया जिसमें कहा गया था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया। मंत्रालय के एक्सपी डिवीजन के मुताबिक, जयशंकर ने स्पष्ट किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में ही पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी, जो ऑपरेशन के शुरू होने के बाद की स्थिति थी।
मंत्रालय का स्पष्टीकरण
विदेश मंत्रालय के एक्सपी डिवीजन ने कहा, “विदेश मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा था कि हमने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।”
राहुल गांधी का आरोप और विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर सरकार पर गलत कदम उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, “हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक गंभीर गलती थी। विदेश मंत्री ने खुद यह स्वीकार किया है। 1. ऐसा करने की अनुमति किसने दी? 2. इसके चलते वायुसेना को कितना नुकसान हुआ?”
जयशंकर का बयान
दिल्ली में होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के बाद जयशंकर ने स्पष्ट किया था कि भारत ने आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने का लक्ष्य रखा था और ऑपरेशन की शुरुआत में ही पाकिस्तान को संदेश दिया था कि हमला सेना पर नहीं, बल्कि आतंकवादी ठिकानों पर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह विकल्प दिया गया था कि वह हस्तक्षेप न करे।
जयशंकर ने बताया कि पाकिस्तान ने सलाह को नजरअंदाज किया और इसका खामियाजा उठाया। 10 मई की सुबह सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला कि भारत के हमले में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ। जयशंकर ने कहा कि यह स्पष्ट है कि गोलीबारी रोकने का प्रयास कौन कर रहा था।