आंध्र प्रदेश के येलामांचिली क्षेत्र में टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया। देर रात चलती ट्रेन के दो कोचों में अचानक आग भड़क उठी, जिसमें एक यात्री की जान चली गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और इसकी जांच के लिए फोरेंसिक टीमों को लगाया गया है।

रेलवे और पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना रात करीब 12:45 बजे मिली। आग की चपेट में आए बी-1 कोच से एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। जिन दो डिब्बों में आग लगी थी, उनमें एक में 82 और दूसरे में 76 यात्री सवार थे।

घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से दोनों जले हुए कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया। शेष ट्रेन को एर्नाकुलम के लिए रवाना कर दिया गया, जबकि प्रभावित कोचों के यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके गंतव्य तक भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। आग के कारणों की गहराई से जांच के लिए दो फोरेंसिक टीमें मौके पर काम कर रही हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बी-1 और एम-2 डिब्बों में आग उस समय लगी जब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। लोको पायलट ने स्थिति भांपते ही ट्रेन को तुरंत रोक दिया और दमकल विभाग को सूचना दी गई। हालांकि दमकलकर्मियों के पहुंचने तक दोनों कोच पूरी तरह जल चुके थे और स्टेशन परिसर धुएं से भर गया था।

इस हादसे में एक यात्री की मौत के अलावा कुछ अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि यात्रियों का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद एहतियातन विशाखापत्तनम–विजयवाड़ा रेल रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है।