प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में वर्ष 2025 की उपलब्धियों को याद करते हुए खासतौर पर भारत की खेल सफलताओं पर प्रकाश डाला। यह साल का आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम था, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 खेल, विज्ञान और राष्ट्रीय उपलब्धियों के लिहाज से देश के लिए गर्व का वर्ष रहा है।
खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन
पीएम मोदी ने कहा कि बीते साल भारत ने कई ऐसे पल देखे, जिन पर हर नागरिक को गर्व हुआ। उन्होंने बताया कि चाहे खेल का मैदान हो या अंतरराष्ट्रीय मंच, भारत ने हर क्षेत्र में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल जगत में भारत ने असाधारण प्रदर्शन किया और तिरंगा कई बार विश्व पटल पर शान से लहराया।
उन्होंने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने, महिला क्रिकेट टीम के पहली बार वनडे विश्व कप अपने नाम करने और महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक टी20 विश्व कप जीत का उल्लेख किया। इसके अलावा, पैरा एथलीटों द्वारा विश्व चैंपियनशिप में हासिल किए गए पदकों को भी उन्होंने देश के लिए प्रेरणादायक बताया।
क्रिकेट में ऐतिहासिक उपलब्धियां
प्रधानमंत्री ने बताया कि वर्ष की शुरुआत में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की बड़ी कामयाबी रही, जबकि कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में यह पहली आईसीसी ट्रॉफी थी। इसके बाद टी20 एशिया कप में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया।
महिला टीम और पैरा खिलाड़ियों की सराहना
‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली महिला टीम की भी तारीफ की, जिसने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। भारत एशिया की पहली महिला टीम बना जिसने यह खिताब जीता। वहीं, महिला दृष्टिबाधित टीम और पैरा एथलीटों की सफलता को प्रधानमंत्री ने हौसले और आत्मविश्वास की मिसाल बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन उपलब्धियों से यह संदेश जाता है कि भारत न केवल खेलों में बल्कि हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।