ओडिशा: ढेंकनाल में हाथी के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत, लोगों में आक्रोश

भुवनेश्वर। ओडिशा के ढेंकनाल ज़िले के हिंदोल थाना क्षेत्र के बाघ धारिया गांव में गुरुवार सुबह हाथी के हमले में तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में 55 वर्षीय झुलना देहुरी, उनके जेठ करुणाकर देहुरी (60) और गांव के शशि साहू शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, झुलना देहुरी सुबह फूल तोड़ रही थीं तभी एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। उनकी चीखें सुनकर करुणाकर देहुरी बाहर निकले, लेकिन हाथी ने उन पर भी हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद मौके पर पहुंचे गांव के शशि साहू पर भी हाथी ने हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अनुगुल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हाथियों का आतंक और प्रशासन की चुप्पी

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से हाथियों का आतंक बना हुआ है, लेकिन वन विभाग और प्रशासन की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शवों को पुराने कटक-संबलपुर मार्ग पर सात मील चौक के पास रखकर जाम लगा दिया।

मुआवजे और सुरक्षा की मांग

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने और गांवों की सुरक्षा के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली बाड़ लगाने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सत्य कुमार नंद, थाना प्रभारी चारुलता बेहरा और वन विभाग के रेंजर गौतम प्रधान ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here