स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने जीएसटी में सुधार से लेकर युवाओं के लिए रोजगार योजनाएं, कृषि क्षेत्र के विकास, आत्मनिर्भर भारत, रक्षा, ऊर्जा और सुरक्षा से जुड़ी नई पहल का ऐलान किया।
जीएसटी सुधार
पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली से जीएसटी व्यवस्था में बड़े बदलाव किए जाएंगे। आठ साल की समीक्षा और राज्यों से चर्चा के बाद अगली पीढ़ी के जीएसटी रिफॉर्म लागू होंगे, जिससे उद्योगों को लाभ, रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में कमी और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना
युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” शुरू की गई। निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। अधिक रोजगार देने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। यह योजना लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर देगी।
डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन
समुद्र के भीतर तेल और गैस भंडार की खोज के लिए “डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन” शुरू होगा, जिससे ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन
रक्षा और तकनीक के लिए जरूरी खनिजों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य से यह मिशन लॉन्च किया गया है। देशभर के 1200 से अधिक स्थानों पर खोज का काम जारी है।
मेड इन इंडिया जेट इंजन
प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों से देश में ही फाइटर जेट के लिए जेट इंजन बनाने का आह्वान किया।
टास्क फोर्स का गठन
अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए एक टास्क फोर्स बनाई गई है, जो नीतियों को 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करेगी और उद्योगों के लिए प्रक्रियाएं आसान बनाएगी।
पीएम धनधान्य कृषि योजना
खेती की स्थिति सुधारने के लिए 100 कमजोर जिलों में यह योजना लागू की जाएगी। पीएम ने मछुआरों और पशुपालकों के हितों की रक्षा का भी आश्वासन दिया।
ज्ञान भारतम योजना
पुराने हस्तलिखित ग्रंथों, पांडुलिपियों और दस्तावेजों को संरक्षित कर उन्हें तकनीक के माध्यम से दुनिया के सामने लाने का काम इस योजना के तहत किया जाएगा।
हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन
घुसपैठ के कारण जनसंख्या संरचना में बदलाव और उससे जुड़े खतरों से निपटने के लिए यह मिशन शुरू होगा।
मिशन सुदर्शन चक्र
2035 तक सभी महत्वपूर्ण स्थलों को उन्नत तकनीक आधारित सुरक्षा कवच से लैस करने के लिए यह मिशन लॉन्च किया जाएगा। यह प्रणाली दुश्मन के हमलों को निष्क्रिय करने के साथ पलटवार करने में भी सक्षम होगी।