‘वोट चोरी’ पर राहुल गांधी का वार: वीडियो जारी कर चुनाव आयोग को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है। उन्होंने “लापता वोट” लिखते हुए सोशल मीडिया पर एक फिल्म का वीडियो साझा किया और टिप्पणी की— “चोरी-चोरी, चुपके-चुपके अब और नहीं… जनता जाग गई है।”

कांग्रेस की ओर से भी एक वीडियो जारी किया गया जिसमें संदेश दिया गया कि वोट की चोरी, जनता के अधिकारों की चोरी है। पार्टी ने लोगों से अपील की है कि वे मिलकर इस मुद्दे के खिलाफ आवाज बुलंद करें और अपने अधिकारों की रक्षा करें।

‘लापता वोट’ वीडियो में क्या दिखाया गया?

राहुल गांधी द्वारा साझा किए गए एक मिनट लंबे वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस थाने में जाकर शिकायत करता है कि उसका वोट चोरी हो गया है। वह कहता है कि लाखों वोटों की हेराफेरी हो रही है। यह सुनकर पुलिसकर्मी भी सोच में पड़ जाते हैं कि कहीं उनका वोट भी गायब तो नहीं हो गया। वीडियो का शीर्षक ‘लापता वोट’ हाल ही में रिलीज़ हुई एक फिल्म के नाम से प्रेरित है।

कांग्रेस का नया अभियान

कांग्रेस ने बुधवार को एक और वीडियो जारी किया जिसमें मतदान केंद्र का दृश्य दिखाया गया है। इसमें एक परिवार वोट डालने पहुंचता है, लेकिन उन्हें बताया जाता है कि उनके वोट पहले ही पड़ चुके हैं। इसके बाद कथित फर्जी मतदाता वोट डालते हुए कैमरे के सामने अंगूठा दिखाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अधिकारी की मेज पर ‘चुनाव चोरी आयोग’ का बोर्ड लगा हुआ दिखाया गया है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वोट चोरी उसके लिए अब “करो या मरो” का मुद्दा बन गया है। पार्टी ने इसे जन अभियान में बदलने की घोषणा की है। इसी कड़ी में उसने एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया है, जहां लोग पंजीकरण कर सकते हैं, चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग कर सकते हैं और डिजिटल मतदाता सूची की मांग का समर्थन दर्ज कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here