राहुल गांधी का बिहार दौरा कल, कन्हैया कुमार संग करेंगे पदयात्रा में शिरकत

चुनावी राज्य बिहार में कांग्रेस पार्टी के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 7 अप्रैल को इस साल तीसरी बार राज्य का दौरा करेंगे. वह पटना में संविधान की रक्षा विषय पर आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेंगे.. वह पार्टी नेता कन्हैया कुमार के गृहनगर बेगूसराय भी जाएंगे. जो वर्तमान में पूरे राज्य में पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने.

लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे. आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज उठाइए – सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए. आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं.

इस साल राहुल गांधी की बिहार का तीसरा दौरा

बेगूसराय कन्हैया कुमार का गृह जिला है, जो वर्तमान में पूरे राज्य में पदयात्रा कर रहे हैं. 30 मार्च को कन्हैया कुमार को अपने निजी सुरक्षा गार्डों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद पूर्वोत्तर बिहार के अररिया जिले में अपनी पदयात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी.

हालांकि, बाद में, पार्टी के जिला अध्यक्ष जाकिर अनवर ने मीडिया को बताया कि कन्हैया कुमार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ महत्वपूर्ण बैठक के लिए दिल्ली गए थे. 16 मार्च को शुरू हुई पदयात्रा 14 अप्रैल को बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर समाप्त होगी.

चुनाव वाले बिहार में, यह इस साल राहुल गांधी का राज्य का तीसरा दौरा होगा; इससे पहले 18 जनवरी और 5 फरवरी को इसी तरह की संगोष्ठियों के लिए दौरे हुए थे. नवनियुक्त बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष राजेश कुमार ने घोषणा की कि विपक्षी दल भारत (भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन) ब्लॉक राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगा.

संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भी शामिल होंगे राहुल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और पार्टी नेता एवं विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को संविधान की रक्षा पर एक संगोष्ठी में भाग लेने के लिए पटना में होंगे, जिस पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हमला कर रही है. गांधी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल (एसकेएमएच) में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी बातचीत कर सकते हैं. नेताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह की याद में मनाया जाएगा.

इसके कुछ दिन बाद यानी 11 अप्रैल को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बिहार में बदलाव लाने के लिए पटना के गांधी मैदान में एक रैली आयोजित करेगी. इस साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने कहा कि बिहार चुनाव में भारतीय दल के रूप में चुनाव लड़ेंगे, सीएम पद के लिए उम्मीदवार पर सामूहिक निर्णय लिया जाएगा.

दूसरी ओर, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी 11 अप्रैल को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान बिहार में बदलाव लाने के लिए एक रैली करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here