तमिलनाडु के ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी और विधायक आई.पी. सेंथिल कुमार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कस दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत ईडी ने शनिवार को मंत्री और उनके परिवार से जुड़े चेन्नई व डिंडीगुल स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने पहले डिंडीगुल के गोविंदपुरम और दुरईराज नगर स्थित पेरियासामी के आवास की तलाशी ली, जिसके बाद उनकी बेटी इंदिरानी और बेटे, विधायक सेंथिल कुमार के घरों पर भी छापे मारे गए।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में पहले भी फंसे
गौरतलब है कि इसी वर्ष अप्रैल में मद्रास हाईकोर्ट ने डिंडीगुल की एक विशेष अदालत को 2.1 करोड़ रुपये की कथित आय से अधिक संपत्ति मामले में पेरियासामी और उनके परिवार के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था। यह मामला 2006 से 2010 के बीच का है, जब पेरियासामी मंत्री पद पर रहते हुए अपने, पत्नी पी. सुशीला और बेटों सेंटिलकुमार व प्रभु के नाम पर कथित तौर पर अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप में घिरे थे।
डिंडीगुल की विशेष अदालत ने पहले इस मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया था, लेकिन भ्रष्टाचार निरोधक एवं सतर्कता निदेशालय (डीवीएसी) ने उस फैसले को चुनौती देते हुए 2018 में आपराधिक पुनरीक्षण याचिका दायर की थी। फिलहाल, पेरियासामी डीएमके सरकार में ग्रामीण विकास, पंचायत और पंचायत संघ विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।