22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। इसी कड़ी में खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली कि हमले में शामिल कुछ संदिग्ध आतंकी चेन्नई से श्रीलंका के कोलंबो भागने की कोशिश कर सकते हैं। इस इनपुट के आधार पर चेन्नई से उड़ान भर रही श्रीलंकाई एयरलाइंस की फ्लाइट UL122 को 3 मई को कोलंबो एयरपोर्ट पर रोककर विशेष तलाशी की गई।
कोलंबो एयरपोर्ट पर कड़ी जांच
श्रीलंकाई एयरलाइंस ने बताया कि फ्लाइट 4R-ALS को कोलंबो पहुंचते ही अलग स्थान पर ले जाकर यात्रियों की व्यक्तिगत जांच की गई। श्रीलंकाई पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, भारत से चेन्नई के एक संदिग्ध को लेकर अलर्ट मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। हालांकि जांच के बाद उड़ान को आगे बढ़ने की इजाजत दे दी गई।
सुरक्षा के चलते अन्य फ्लाइट में देरी
इस सुरक्षा जांच की वजह से सिंगापुर जाने वाली अगली फ्लाइट UL308 में देरी हुई। एयरलाइंस ने यात्रियों से सहयोग की अपील की और कहा कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पहलगाम हमले के बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि बैसरन, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF ने ली थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई राजनयिक और व्यापारिक प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें डाक व पार्सल सेवा पर रोक भी शामिल है।
इस घटना की जांच में एनआईए सहित कई एजेंसियां शामिल हैं और सैकड़ों लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। संदिग्धों की तलाश अभी भी जारी है।