मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय जाट महासभा के संयोजक अंकुर काकरान ने बताया कि 21 दिसंबर 2025 को पचेंडा रोड स्थित प्लेटिनम रिसोर्ट में आयोजित होने वाली जाट–गुर्जर महासभा को फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने लिया है। अब यह कार्यक्रम जनवरी माह में नई तारीख और समय के साथ आयोजित किया जाएगा, जिसमें दोनों समाजों के प्रमुख चौधरी शामिल होंगे।