आचार संहिता लागू होते ही जिले में चुनावी सरगरमियां तेज हो गई हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई हैं। इसमें पूर्व एमएलसी फिरदौस टाक को किश्तवाड़ से, एडवोकेट शेख नासिर हुसैन को इंदरवाल से और पाडर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से गसंदेश महाजन को टिकट दिया है।
हालांकि, पिछले कई चुनावों में किश्तवाड़ और इंदरवाल से पीडीपी को उतने मत तो नहीं मिले, परंतु कुछ न कुछ वोट जरूर काटे हैं। लेकिन, इस बार पीडीपी ने पहले ही प्रत्याशी घोषित कर लाभ उठाने का प्रयास किया है।
इन तीनों सीटों से आम जनता को भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से प्रत्याशियों के घोषित होने का इंतजार है। खासकर, पूर्व विधायकों सज्जाद किचलू, सुनील शर्मा और गुलाम मोहमद सरूड़ी के टिकट को लेकर लोग इंतजार कर रहे हैं। सुनील शर्मा को पाडर-नागसेनी विस क्षेत्र से उतारा जा सकता है। वहीं, सुनील शर्मा के साथ ही सज्जाद किचलू भी प्रत्याशी हो सकते हैं।
इंद्रवाल से भाजपा पूर्व प्रत्याशी तारिक हुसैन कीन को उम्मीदवार बना सकती है। वहां पर मुस्लिम मतदाता अधिक होने के नाते उन्हें टिकट मिलने की संभावना है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) की तरफ से गुलाम मोहम्मद सरूड़ी को इंदरवाल से मैदान में उतारने की संभावना है।