महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने रविवार को पुष्टि की कि हास्य कलाकार और स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को आगे की कार्रवाई के लिए विशेषाधिकार समिति को सौंपा गया है। समिति अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सदन में पेश करेगी, जिसके बाद इस पर विस्तृत चर्चा होगी।
सभापति राम शिंदे ने मीडिया से कहा, "विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर सदन में इस मुद्दे पर चर्चा होगी और आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।"
विवाद की वजह
यह प्रस्ताव भाजपा के एक सदस्य ने पेश किया था। मार्च 2025 में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में अपने शो के दौरान कामरा ने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा और 2022 की शिवसेना बगावत पर आधारित एक लोकप्रिय गीत में बदलाव कर व्यंग्य किया।
इस शो के बाद विवाद और बढ़ गया। शिवसेना नेता राहुल कनल समेत कुछ अन्य लोगों ने कथित रूप से कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की। इसके बाद राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई।
समिति करेगी जांच
अब विशेषाधिकार समिति तय करेगी कि क्या कामरा की टिप्पणियाँ विधान परिषद और उसके सदस्यों के विशेषाधिकार का उल्लंघन हैं। जांच पूरी होने के बाद समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और उसके आधार पर सदन में चर्चा होगी। इसके बाद अंतिम कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।