अमृतसर। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी नशीली दवा की खेप को जब्त किया है। बैंकॉक से आए एक यात्री के पास से 3 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह यात्री थाई एयरलाइन की फ्लाइट से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा था। इमिग्रेशन और कस्टम जांच के दौरान उसके लगेज को स्कैन किया गया, जिसमें संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी। तलाशी के दौरान पैकिंग के अंदर छिपाकर लाई गई गांजा की बड़ी खेप पकड़ी गई।
कस्टम विभाग ने तुरंत आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया और बरामद सामग्री जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, और अधिकारियों का कहना है कि यह अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच विभिन्न एजेंसियां मिलकर कर रही हैं।
इंडिगो फ्लाइट्स की आवाजाही सामान्य
श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शुक्रवार को इंडिगो की उड़ानों में कोई रद्दीकरण नहीं हुआ। शाम तक छह उड़ानें लैंड हुईं और पांच रवाना हुईं। रात तक एयरपोर्ट पर नौ उड़ानों की आवाजाही का शेड्यूल था। इनमें पुणे, हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद, बंगलुरू, श्रीनगर, शारजाह और मुंबई के लिए उड़ानें शामिल थीं। शुक्रवार को कुल 20 उड़ानों की आवाजाही का शेड्यूल था।