दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान हुई कहासुनी और विवाद का असर अब खिलाड़ियों पर दिखा है। लीग प्रबंधन ने नीतीश राणा सहित पांच खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन पर मैच फीस का 30 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया है।

कैसे भड़का विवाद

वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेले गए इस मैच की 11वीं ओवर में वेस्ट दिल्ली के बल्लेबाज कृष यादव और गेंदबाज अमन भारती के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। अमन भारती की गेंद पर आउट होने के बाद कृष जब लौट रहे थे तो अमनोल शर्मा के आक्रामक जश्न और तानों से माहौल गरमाया। इसके बाद कृष भी पलटकर भिड़ गए। इस दौरान साउथ दिल्ली के खिलाड़ी सुमित माथुर भी बीच में आ गए और विवाद बढ़ गया। स्थिति को काबू करने के लिए नीतीश राणा और महिला अंपायर ने बीच-बचाव किया। हालांकि, इसी दौरान राणा और दिग्वेश राठी में भी कहासुनी हो गई।

किस पर क्या कार्रवाई

डीपीएल की अनुशासन समिति ने जांच के बाद सख्त रुख अपनाया है।

  • कृष यादव पर सबसे कड़ी कार्रवाई करते हुए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन पर विरोधी खिलाड़ी के लिए अपशब्द इस्तेमाल करने और बल्ला तानने का आरोप सिद्ध हुआ।
  • दिग्वेश राठी पर खेल भावना के विपरीत व्यवहार के लिए 80 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है।
  • नीतीश राणा को विरोधी टीम के प्रति आक्रामक रवैया अपनाने और आपत्तिजनक इशारा करने पर मैच फीस का 50 प्रतिशत देना होगा।
  • सुमित माथुर पर भी अनुशासनहीनता के लिए 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
  • वहीं, अमन भारती को आचार संहिता उल्लंघन के चलते 30 प्रतिशत मैच फीस चुकानी होगी।

डीपीएल प्रबंधन का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए खिलाड़ियों पर निगरानी और कड़े अनुशासनात्मक नियम लागू किए जाएंगे।