साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ 34 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, विवादित तरीके से मनाया जश्न

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और भारतीय फील्डिंग की कमजोरियों का भरपूर फायदा उठाया। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।

मुकाबले की शुरुआत से ही भारतीय फील्डरों की गलती फरहान के लिए आसान साबित हुई। पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट करने का मौका छोड़ा, जब अभिषेक शर्मा ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया। इसके बाद पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने भी कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दिया। आठवें ओवर में तीसरा कैच भी अभिषेक शर्मा ने छोड़ा, उस समय फरहान 39 रन पर खेल रहे थे। इन तीन जीवनदानों का उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए तेजी से रन बनाए और सिर्फ 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

अपने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पर 29 वर्षीय फरहान ने गेंद को हवा में लहराकर और बंदूक का इशारा करके जश्न मनाया। उनका यह उत्साह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here