नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया। उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में शतक जड़कर भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। हालांकि, मंधाना की बेहतरीन पारी के बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा और तीन मैचों की सीरीज 2-1 से मेहमान टीम ने जीत ली।
तीसरे वनडे में स्मृति मंधाना की तूफानी पारी
413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना ने 63 गेंदों में 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए। उन्होंने महिला वनडे में दुनिया की दूसरी सबसे तेज शतक लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया 47 ओवर में 369 रन ही बना सकी।
दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों में 72 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में 52 रन ठोककर टीम का स्कोर बढ़ाया। स्नेह राणा ने 35 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम ग्राथ ने तीन विकेट लिए, जबकि मेगन शुट्ट ने दो विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी ने 75 गेंदों में 23 चौके और 1 छक्के की मदद से 138 रन की तूफानी पारी खेली। ओपनर जॉर्जिया वॉल ने 68 गेंदों में 81 रन बनाए। एलिस पेरी ने भी 68 रन की पारी खेली। मेहमान टीम ने 47.5 ओवर में 412 रन बना भारत को चुनौती दी। भारत की ओर से अरुंधती रेड्डी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा और रेनूका सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए।
तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था, दूसरा मैच भारत ने 102 रनों से जीता, लेकिन तीसरे और निर्णायक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।