आईपीएल 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम अपने घर पर चेन्नई सुपर किंग्स से टकरा रही है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों ही टीमों की नजर एक अहम जीत पर है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने प्लेइंग 11 चुनने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने 17 साल के एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया है. इस खिलाड़ी का नाम आयुष म्हात्रे है, जिन्हें हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया था. आयुष म्हात्रे, जिन्होंने हाल ही में 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया है.