बिहार के सीवान जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तरवारा थाना क्षेत्र के गंडक पुल के पास बाबा धाम देवघर से लौट रहे कांवड़ियों की पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में लगभग 30 से 35 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु सावन मास में जल अर्पण के बाद झारखंड के देवघर से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले लौट रहे थे। रास्ते में पिकअप वाहन का स्टेयरिंग फेल होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे वाहन पलट गया। सभी घायल श्रद्धालु देवरिया के विभिन्न गांवों से ताल्लुक रखते हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है। हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जो पिकअप के नीचे दब गया था। वह बड़हरिया क्षेत्र का निवासी बताया गया है।
हादसे में राहगीर और बाइक सवार भी घायल
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के वक्त एक राहगीर चाय पी रहा था, जो पिकअप की चपेट में आ गया। इसके अलावा एक बाइक सवार भी वाहन से टकरा गया और घायल हो गया। तरवारा थाना प्रभारी रितेश मंडल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक को झपकी आने की बात सामने आ रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने लाया गया है।