राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चार हथियारबंद बदमाशों ने अस्पताल के भीतर एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बक्सर निवासी चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो एक हत्या के मामले में बेऊर जेल में बंद था और इलाज के लिए पैरोल पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस के अनुसार, सुबह के समय चार हमलावर हथियारों से लैस होकर सीधे अस्पताल के दूसरे माले पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चंदन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दीं। हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया है कि चंदन पर बक्सर में केसरी नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप था। घटना के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
फिलहाल पुलिस अस्पताल परिसर के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस हमले ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।