बांका में कांवड़ियों के झुंड को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें पांच कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये हैं। घटना फूलीडूमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गॉव के पास की है। सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर गौर नाथ महादेव मंदिर जा रहे थे। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। घटना होते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गये। घटनास्थल पर उग्र हुए ग्रामीणों ने पुलिस की 112 की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।