भारतीय जनता पार्टी ने जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह शिकायत पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्णा कुमार सिंह की ओर से दी गई है।
शिकायत में कहा गया है कि एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि वे केवल सातवीं कक्षा तक पढ़े हैं और उनके नाम को लेकर भी भ्रामक टिप्पणी की। इसके अलावा, किशोर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है।
कृष्णा कुमार सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि प्रशांत किशोर ने 27 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में जानबूझकर भाजपा नेताओं के खिलाफ तथ्यहीन और आपत्तिजनक बयान दिए, जिससे उनकी साख को नुकसान पहुंचा है। आरोप है कि किशोर ने एक निजी मेडिकल कॉलेज पर कथित कब्जे का भी जिक्र कर भाजपा नेतृत्व पर निराधार आरोप लगाए।
सिंह का कहना है कि ये बयान राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हैं और बिहार में एनडीए सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इन बयानों की गहन जांच कर प्रशांत किशोर के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।