पटना में हुए कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड का मामला लगातार सुर्खियों में है। यह सनसनीखेज वारदात उस समय हुई जब चंदन मिश्रा पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती था। तभी पाँच हमलावर अंदर घुसे और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी।
अब वारदात के बाद आरोपियों की एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें वे भागते समय बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावरों के चेहरों पर किसी प्रकार का भय नहीं था। बल्कि एक आरोपी तो खुलेआम पिस्टल लहराता दिखा, मानो वह इस हत्या को लेकर गर्व महसूस कर रहा हो।
फुटेज के अनुसार, बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे दो अन्य बैठे थे। उनमें से एक के हाथ में हथियार था। इस मामले में अब तक पाँच आरोपियों में से एक को हिरासत में लिया गया है।
मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी की पहचान तौसीफ रजा उर्फ बादशाह के रूप में हुई है, जो फुलवारी शरीफ का निवासी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात की अगुवाई तौसीफ ने की थी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने यह हत्या किसी सुपारी के तहत की या फिर कोई पुरानी रंजिश इसके पीछे है।
अन्य आरोपियों की पहचान आकिब मालिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह के रूप में हुई है। चंदन की हत्या पारस अस्पताल के कमरा नंबर 209 में की गई थी। जानकारी के अनुसार, चंदन के खिलाफ 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
क्या सुपारी किलर है तौसीफ?
सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या वह पटना समेत अन्य इलाकों में पेशेवर अपराधियों के लिए शूटर की व्यवस्था करता था या खुद ही सुपारी लेकर वारदातों को अंजाम देता था।
वर्चस्व की जंग का नतीजा?
पटना पुलिस इस हत्या को गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई मान रही है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सभी हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी लोकेशन के आधार पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने केवल तौसीफ को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू की है।