पटना। बिहार की राजधानी के बाहरी इलाके सलीमपुर में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस हमले में नीलेश कुमार नामक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुई फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।
पुलिस के अनुसार, घटना पटना-बख्तियारपुर हाईवे पर शाहपुर गांव के पास हुई। नीलेश अपने परिवार के साथ नई कार की पूजा करने के बाद मंदिर से लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने गाड़ी रोककर उन पर हमला बोल दिया। अंधाधुंध गोलीबारी में नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े।
मामले की जानकारी मिलते ही बरह के एसडीपीओ अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि हमलावर एक गाड़ी से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घायलों के परिजनों ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं। प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।