पटना-गया-डोभी फोरलेन पर परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइया मोड़ के पास बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में पांच कारोबारियों की जान चली गई। मृतकों की पहचान राजेश कुमार (कुर्जी), संजय कुमार सिन्हा (पटेलनगर), कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमार के रूप में की गई है। सभी कीटनाशक और कृषि उत्पादों के कारोबार से जुड़े हुए थे।

हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक कार के भीतर ही फंसे रह गए थे, जिन्हें कटर और क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया। मनेर थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि मोबाइल फोन और दस्तावेजों से पहचान सुनिश्चित की गई और परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे रात में ही अस्पताल पहुंचे।

परिजनों ने बताया कि सभी कारोबारी फतुहा से लौट रहे थे और राजेश कुमार की एजेंसी से जुड़े हुए थे। वे बिहटा-सरमेरा रोड होते हुए पटना आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार से चल रही कार ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार कुछ दूरी तक ट्रक में फंसी घसीटती चली गई। बाद में राहगीरों ने ट्रक रुकवाकर पुलिस को जानकारी दी। थानाध्यक्ष का कहना है कि हादसा संभवतः तेज गति के कारण हुआ।