पटना के बेउर क्षेत्र स्थित एक कुएं से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव बरामद किया गया है। वे बीते 36 घंटों से लापता थे। पटना के कंकड़बाग निवासी अभिषेक वरुण की गुमशुदगी को लेकर उनके परिजनों द्वारा कंकड़बाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा तलाश शुरू की गई थी।
बताया गया है कि रविवार की रात अभिषेक रामकृष्ण नगर इलाके में एक पारिवारिक समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने पत्नी और बच्चों को कार्यक्रम के बाद घर भेज दिया और स्वयं वहीं रुक गए। रात करीब तीन बजे अभिषेक ने पत्नी को फोन कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके कुछ देर बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और फिर उनसे संपर्क नहीं हो सका।
बेउर के कुएं में मिली स्कूटी और चप्पल
परिजनों द्वारा लगातार तलाश के बावजूद जब अभिषेक का कोई सुराग नहीं लगा, तो मामला थाने तक पहुंचा। आखिरकार, मंगलवार को बेउर थाना क्षेत्र के एक कुएं से अभिषेक का शव बरामद किया गया। इसी कुएं से उनकी स्कूटी और चप्पल भी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, उनकी आखिरी मोबाइल लोकेशन भी इसी क्षेत्र में दर्ज हुई थी।
मौत के कारणों पर सस्पेंस बरकरार
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अभिषेक की मौत दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और कारण है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस दुखद घटना से परिवार में शोक का माहौल है और परिजन पूरी तरह टूट चुके हैं।