बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप ने सोमवार को जनसुराज पार्टी का दामन थाम लिया। पटना के बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर की उपस्थिति में उन्हें पार्टी की सदस्यता प्रदान की गई।

इस मौके पर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि मनीष कश्यप केवल यूट्यूबर या पूर्व भाजपा नेता नहीं हैं, बल्कि वे बिहार के उस जुझारू युवा का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने अपनी मेहनत और समझदारी से पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि जनसुराज का उद्देश्य ऐसे ही युवाओं को मंच देना है जो राज्य में बदलाव लाना चाहते हैं।

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि यदि मनीष कश्यप इस अभियान से जुड़े हैं तो भविष्य में वह बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

https://twitter.com/jansuraajonline/status/1942152730342257056

जून में छोड़ी थी भाजपा की सदस्यता

गौरतलब है कि मनीष कश्यप ने जून 2025 में भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही उनके जनसुराज में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई थीं। सूत्रों के अनुसार, वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में चनपटिया सीट से जनसुराज के प्रत्याशी हो सकते हैं, हालांकि पार्टी की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बिहार को फिर से संवारने का संकल्प

जनसुराज में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "बुझी हुई आश जलाएंगे हम, घर-घर रोशनी पहुंचाएंगे हम, पलायन का दर्द मिटाएंगे हम, फिर से नया बिहार बनाएंगे हम।"
उनके इस कदम को राज्य की राजनीति में बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।